Haryana की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया ऐसा Post, कि देख कर फैन्स की आँखें हो गई नम 

0
119
 Haryana की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया ऐसा Post, कि देख कर फैन्स की आँखें हो गई नम 

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके फैन्स सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। सपना आए दिन अपने फैन्स के मनोरंजन के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए नए Post डालती रहती है, ताकि वह अपने फैंस से जुड़ी रहे और उनका मनोरंजन भी होता रहे। लेकिन अभी हाल ही में सपना और उनके पति वीर साहू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी Post डाली है जिसे देख कर उनके फैन्स का दिल पसीज़ गया है।

Haryana की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया ऐसा Post, कि देख कर फैन्स की आँखें हो गई नम 

दरअसल सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू के पेट डॉग ‘क्वीन’ ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है। जिसके बाद उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की, उनकी इस Post को देखकर उनके फैंस भी काफी दु:खी हो गए हैं। बता दें कि क्वीन सपना और वीर के बेटे पोरस की दोस्त थी और उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा थी। वीर साहू ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्वीन को फूलों की माला चढ़ाकर अंतिम विदाई दे रहे हैं। 

Haryana की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया ऐसा Post, कि देख कर फैन्स की आँखें हो गई नम 

जानकारी के लिए बता दें कि वीर साहू ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि,”क्वीन ने पोरस को चलना सिखाया, उसकी पीठ पर उसे घुमाया, और वीर के गाने ‘खलनायक’ में भी साथ दिया। सपना को तो क्वीन सबसे ज्यादा प्यारी थी।” साथ ही वीर ने लिखा कि,“जब पोरस पूछेगा कि क्वीन कहां गई, तो जवाब देना मुश्किल होगा। वह 11 साल की थी, रानी थी, और रानी की तरह ही रही।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here