प्रदेश के हजारों श्रृद्धालुओं के लिए यह खबर बड़ी ही खुशी की है, दरअसल अब से उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मिलेगी। बता दें कि उन्हें यह हेलीकॉप्टर सेवा प्रदेश के फरीदाबाद जिले के बड़खल से ग्वालियर के पीतांबरा माता मंदिर, गुरुग्राम से सालासर और खाटूश्याम के लिए भी हेलिकॉप्टर सेवा मिलेगी।
इसी के साथ बता दें कि इस सेवा की खास बात ये है कि श्रद्धालु एक ही दिन में दर्शन करके अपने घर वापस आ सकते हैं। वैसे यह हेलीकॉप्टर सेवा अगस्त के महीने से शुरू होगी।
इस बारे में और जानकारी देते हुए नागरिक एवं उड्डयन विभाग के सलाहकार नरहरि बांगड़ ने बताया कि,”हिसार एयरपोर्ट से भी हेलिकॉप्टर सेवा मिलेगी, जहां से श्रद्धालु सालासर और खाटूश्याम एक ही दिन में दर्शन कर लौट सकेंगे। पहले सालासर जाएंगे, फिर खाटूश्याम और उस दिन वापस हिसार आ सकेंगे।”