फरीदाबाद के मोहम्मदपुर कॉलोनी में जल भराव के कारण लोग काफी परेशान हैं। लोग लगातार प्रशासन से यह गुहार भी लगाते आ रहे हैं कि इस नर्क से उन्हें आजादी दिलाई जाए।

अब इस कॉलोनी को लगभग 5 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है । इन 5 करोड़ के विकास कार्य में 80 मिमी मोटी इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक की सड़क तथा ड्रेन टाइप-1 का निर्माण शामिल है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस विकास कार्य से भविष्य में काफी सुविधा होगी वही जल भराव से छुटकारा मिलने के साथ-साथ, कई बीमारियों से भी बचाव हो सकेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि यहां कई सालों से यही स्थिति बनी हुई है। इसके कारण यहां रुके हुए पानी में मच्छर पनपते हैं जिससे डेंगू, मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों का खतरा यहां की जनता को हो सकता है।

इसके अलावा यहां पर कीचड़ की समस्या भी होती है जिसमें लोगों के फिसलने का डर बना रहता है।
लोगों ने बताया कि 5 करोड़ के विकास कार्य से जनता को काफी सुविधा हो सकती है।



