फरीदाबाद में लगातार खराब सड़कों की शिकायतें प्रशासन के पास पहुंच रही हैं लेकिन उसका कोई भी उपाय नहीं हो रहा है। इसी समस्या का सामना गांव फतेहपुर बिल्लौच से आईएमटी की ओर जा रही खराब सड़क का इस्तेमाल कर रहे लोगों को भी करना पड़ रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि फतेहपुर बिल्लौच से आईएमटी की ओर जा रही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं। जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है । इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोगों से पता चला कि यहां पर एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है।

जानकारी के लिए बता दे की यह सड़क कई गांव से होकर गुजरती है जिनमें चंदावली, सोतई, बुखारपुर, डीग, फतेहपुर, शाहजहांपुर कलां, अटाली, सागरपुर व अन्य गांव शामिल हैं।

इस सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं जिनमे दोपहिया वाहन कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को दी जा चुकी है परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी समाधान नहीं निकाला जा रहा है।



