फरीदाबाद में अब प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर नगर निगम बड़े कदम उठाती हुई नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दे की नगर निगम के पास करीब 3 लाख ऐसी प्रॉपर्टी आईडी हैं जिनका गलत मोबाइल नंबर या फिर प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर ही नहीं दिया गया है जिससे निगम अधिकारियों को प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने में काफी समस्या पैदा हो रही है।

परंतु नगर निगम द्वारा इसका समाधान निकाल दिया गया है जानकारी के लिए बता दें नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी आईडी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन बना दिया गया है, जिसके जरिए वह एक जगह पर बैठे हुए मात्र प्रॉपर्टी आईडी का नंबर डालते ही घर का लोकेशन पता कर सकते हैं जिससे उन्हें घर-घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बता दे कि इस नई मोबाइल एप्लीकेशन को ऑपरेट करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को इसे ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी गई थी। बता दे बुधवार को नगर निगम कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टैक्स विभाग की सभी जनों के अधिकारी मेकर निरीक्षक तथा चेक कर मौजूद थे।

बता दे इस मोबाइल एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इससे न केवल लोकेशन पता किया जा सकता है बल्कि इसके जरिए गलतियों को भी ठीक किया जा सकता है पुरानी प्रॉपर्टी आईडी के बारे में पता चल सकता है और नई आईडी बनाने तथा बकाया टैक्स वसूलने में भी है सहायक साबित होगा।



