हरियाणा में नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल प्रदेश में सभी टोल प्लाजा में ₹3000 में सालाना पास की बुकिंग चालू कर दी गई है। जिसमें लोग 200 ट्रिप पूरी कर सकेंगे।

इसके बारे में प्रदेश में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा 35 टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट भी चलाई जा रही है । यह फायदा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा जनता को दिया जा रहा है। यह योजना 15 अगस्त 2025 की मध्य रात्रि से ही प्रारंभ हो जाएगा।

बता दें नेशनल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने बताया कि राजमार्ग यात्रा ऐप पर ₹3000 के पास की प्री बुकिंग चालू हो चुकी है। लोग इस ऐप का प्रयोग करके बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा NHAI की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।

बता दें यह पास राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर 1 साल अथवा 200 ट्रिप (जो भी पहले पूरा हो) तक चलेगी। इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा।



