फरीदाबाद के बीके अस्पताल में कई दीवारें जर्जर स्थिति में है जिसे मरम्मत करना बेहद आवश्यक है। बता दे बीते बृहस्पतिवार को बीके अस्पताल की फॉल सीलिंग एक व्यक्ति के सिर पर आ गिरी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई। इसके अलावा तीन से चार टांके भी लगाए गए।

दरअसल शिशु रोग विभाग के पास फॉल सीलिंग युवक के ऊपर गिरी इसके बाद से वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उस युवक के सिर पर दवा लगाई और जानकारी के मुताबिक 3 से 4 टांके भी युवक के सिर पर आई है।

बता दे युवक के सिर पर फॉल सीलिंग गिरने की घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसका लोग जमकर विरोध भी कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यदि इस युवक के स्थान पर यदि कोई शिशु होता तो उसकी जान पर बात आ सकती थी। बीके अस्पताल के अधिकारियों को लगातार वहां की जर्जर हालत के बारे में अवगत कराया जाता है उसके बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है । वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। प्रशासन को इस पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।



