हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए निकलेंगे विभिन्न पदों पर भर्ती बता दें प्रदेश में खेल कोटे के तहत कई पदों पर परीक्षा करवाई जाएगी। यह जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर साझा की।

बता दे हिम्मत सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत विभिन्न पदों पर शीघ्र परीक्षा करवाई जाएगी। इससे पहले अभ्यर्थियों कि यह मांग चली आ रही थी कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत परीक्षा कब करवाई जाएगी।

हिम्मत सिंह ने आगे बताया कि आयोग द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न पदों पर परीक्षाओं के आयोजन की सूचना जल्द ही आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया जाएगा। स्पोर्ट्स कोटे पर विभिन्न पदों पर भर्ती का इंतजार अभ्यर्थी काफी समय से कर रहे थे जो कि अब जल्द ही पूरा होने वाला है।

जहां हरियाणा सरकार द्वारा खेल के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों को सम्मान राशि दी जा रही है वही स्पोर्ट्स कोटे के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती भी निकाली जाए।



