फरीदाबाद में छात्रों, शोधकर्ताओं व अन्य लोग जो पढ़ाई के लिए एकांत जगह व पुस्तकालय ढूंढते हैं उनके लिए खुशखबरी है। जानकारी के लिए बता दें की फरीदाबाद नगर निगम ने एनआईटी 1 में स्थित अमूल्य चंद्र नगर निगम लाइब्रेरी को आधुनिक बनाने का फैसला लिया है। इससे ना केवल लोग पढ़ाई कर सकेंगे बल्कि research व ऑनलाइन रीडिंग भी कर सकेंगे।

फरीदाबाद जिला अभी तक सिर्फ औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता था परंतु नगर निगम का यह लक्ष्य है की फरीदाबाद आधुनिक लाइब्रेरी से भी जाना जाए।

द मॉल ऑफ फरीदाबाद के पास यह लाइब्रेरी काफी समय से विद्यार्थियों, नागरिकों व शोधकर्ताओं को लाभ देती आई है परंतु अब इसे और आधुनिक बनाकर आने वाले लोगों की मदद की जाएगी।
इस आधुनिक लाइब्रेरी में पढ़ाई के अलावा बच्चों के लिए इंटरएक्टिव जोन और क्रिएटिव प्ले क्षेत्र बनाए जाएंगे। जिससे बच्चे पढ़ाई तो कर ही पाएंगे लेकिन साथ में खेल-खेल में भी बेहतर सीख पाएंगे ।

इसके अलावा इस आधुनिक लाइब्रेरी की खास बात यह है की बुजुर्गों के लिए आरामदायक रीडिंग जोन मिलेगा तथा इनके रोचक की किताबें जैसे साहित्य, इतिहास और धार्मिक पुस्तक भी मिल सकेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों व त्योहारों के लिए अलग से जगह होगी जहां लोग एक दूसरे से जुड़ सकेंगे ।



