हरियाणा रोडवेज बसों से सफर करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। जिसमें यात्री जिस बस में सफर करने वाले हैं उसकी रियल टाइम लोकेशन को देख सकेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि रोडवेज बसों की जीपीएस ट्रैक कर यात्री रियल लोकेशन जान सकेंगे। उसके लिए एक ऐप के सर्वर पर यह पूरा प्रोसेस रहेगा । इस एप्लीकेशन का ट्रायल भी 2 महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।

बता दे जिस जीपीएस के जरिए यात्रियों को बस की लोकेशन का पता चलेगा वह जीपीएस अब तमाम रोडवेज बसों में इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस जीपीएस के जरिए लाइव लोकेशन पता कर यात्रियों को बस का इंतजार करने में समस्या नहीं होगी। इससे पहले यात्रियों को बस का समय पता होने पर वह समय से तो बस लेने के लिए पहुंच जाते थे परंतु किन्हीं कारणों की वजह से बस की देरी हो जाने पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस आधुनिक जीपीएस सुविधा से यात्रियों को घर बैठे बस की रियल टाइम लोकेशन पता चल सकता है।



