ओल्ड फरीदाबाद के भगत सिंह कॉलोनी में नगर निगम की ओर से कॉलोनी वासियों को बड़ी खुशखबरी दी गई है । कॉलोनी वासियों की काफी समय से चल रही बड़ी समस्या का समाधान हो रहा है। दरअसल नगर निगम द्वारा भगत सिंह कॉलोनी में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सुधार कार्य किया जाएगा ।

जिसमें सड़कों की जर्जर स्थिति को बदला जाएगा। इसके अलावा सीवर व्यवस्था में सुधार व पीने के पानी की समस्या को भी ठीक किया जाएगा। कॉलोनी वासी काफी समय से इस समस्या से जूझ रहे थे और कई बार निगम के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया था परंतु इसका कोई भी समाधान नहीं हुआ।

लेकिन अब नगर निगम द्वारा ही इस कार्य को हाथ में ले लिया गया है और लगभग 8 महीने के भीतर इस कार्य को संपन्न करने का लक्ष्य रखा है। सड़कों में हो रहे गड्ढों से लोगों को इतनी समस्या हो रही थी कि बारिश के समय वहां से गुर्जर पाना चुनौती भरा कार्य था, इसके अलावा रात्रि के समय स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते उन सड़कों से अंधेरे में ही गुजरना पड़ता था जो की दुर्घटना का भी रूप ले सकता था।

परंतु अब सड़कों पर उन्हें ठीक करने के लिए इंटरलॉकिंग टाइल बिछाई जाएगी तथा स्ट्रीट लाइट को भी ठीक किया जाएगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस बदलाव से लोगों को काफी रात मिलेगा। लोगों का जीवन सरल हो सकेगा वही इन सड़कों से आने जाने वाले लोगों को भी काफी बड़ी राहत मिलेगी।



