फरीदाबाद में रविवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें शामिल लोगों ने प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण योजना जारी करने पर उसके खिलाफ विरोध जताया।

जानकारी के लिए बता दे की प्रशासन ने भूमि के अधिग्रहण की योजना का एक विज्ञापन जारी किया था जिसमें करीब 9000 एकड़ भूमि को लेने की बात कही गई थी । इसके बाद से तमाम किसान व गांव के कई लोग इस फैसले का विरोध करने लगे।

लोगों का कहना था कि किसी भी हालत में वह अपनी जमीन को नहीं देंगे। चाहे सरकार कुछ भी मूल्य तय कर दे। बता दे पंचायत की अध्यक्षता सरपंच संजू ने की थी । इस पंचायत में बड़ी संख्या में किसान व गांव के कई लोग शामिल हुए।
बता दे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम विकास परियोजनाएं शुरू करने वाले हैं जिसमें औद्योगिक शहर को बसाया जाएगा।

प्रशासन ने किसानों को ही भूमि पोर्टल पर आवेदन करने को कहा जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 रखी गई । परंतु ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांव के लोगों ने इस नीति के आने से तुरंत बाद ही इसका विरोध करना शुरू कर दिया ।
बता दें किसानों, भूमि के सर्किल रेट से बाजार दर के अनुसार 4.50 करोड रुपए प्रति एकड़ करने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन किसानों की मांग को पूरा करके यहां औद्योगिक शहर बसाने में कामयाब हो पाएगी।



