फरीदाबाद में लगातार कई ऐसे हादसे देखे गए हैं जहां लोगों की लापरवाही से उनकी जान तक चली जाती है। फरीदाबाद में रेलवे ट्रैक पर ऐसा ही कुछ मंजर रोजाना देखने को मिलता है जहां लोग रेल की पटरियों पर बैठे दिखाई देते हैं।

इससे पहले 12 अगस्त को एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली जहां दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। परंतु लोगों को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और अगले ही दिन से लोगों ने ट्रैक पर बैठना, उसके आसपास घूमने तथा ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जाना शुरू कर दिया।

बता दे रेलवे सुरक्षा बल प्रशासन के अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया और इसे नजरअंदाज कर दिया है। यदि रेलवे ट्रैक पर हो रही ऐसी दुर्घटनाओं को रोकना है तो लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और अधिकारियों व रेलवे सुरक्षा बलों को सख्ती से काम करना होगा।




