हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एक बहुत बड़ी घोषणा की है जिसमें पांचाल समाज को प्लॉट आवंटित किया जाएगा। बता दे कुरुक्षेत्र में रविवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पांचाल समाज और ओबीसी वर्ग के लिए प्रशासन ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13000 करोड रुपए का प्रावधान किया है। जिससे लोग विभिन्न उपकरण खरीद कर आत्मनिर्भर बन सके।

बता दे मुख्यमंत्री ने पांचाल समाज को पंचकूला के हुड्डा सेक्टर में प्लॉट आवंटित किए हैं । इसके अलावा कुरुक्षेत्र भवन के निर्माण के लिए करीब 31 लख रुपए देने तथा पट्टेदार काश्तकार किसानों को मालिकाना हक दिलाने के लिए योजना बनाई है तथा इसी के तहत रजिस्ट्री की सुविधा भी उपलब्ध करने की बात कही है।



