फरीदाबाद में बारिश के कारण सड़कों पर तो जल भराव हो ही रहा है वही लोग बस डिपो में भर रहे पानी से भी परेशान हैं। जानकारी के लिए बता दे की बल्लभगढ़ बस डिपो में 2 दिन पहले बारिश के कारण जल भराव हो गया था जिससे लोग वहां से आ जा नहीं पा रहे थे ।

परंतु 2 दिन बाद भी प्रशासन ने डिपो में भरे पानी को नहीं निकाला। जानकारी के मुताबिक डिपो की तरफ से कई बार नगर निगम को शिकायत दे दी गई है परंतु निगम द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है।

लोगों ने बताया कि यह हाल सिर्फ अभी का नहीं है बल्कि पिछले कई सालों से बल्लभगढ़ बस डिपो की यही स्थिति दिखाई दे रही है । थोड़ी सी बारिश में यहां जल भराव हो जाता है और यह जल भराव कई दिनों तक रहता है परंतु इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा, यात्रियों को बस पकड़ने में काफी समस्या होती है।



