फरीदाबाद में अब सरकारी स्कूलों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान। दरअसल बड़खल विधानसभा में सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों के साथ विधायक धनेश अदलखा ने एक विशेष बैठक की जिसमें यह चर्चा हुई कि स्कूलों की क्या स्थिति है और किन चीजों की जरूरत है।

वहीं स्कूलों के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूलों को मरम्मत करने की सख्त जरूरत है। कहीं छत से पानी टपकता है तो कहीं दीवारों में दरारें देखने को मिल रही हैं।
बता दे यह बैठक NIT में गोल्फ क्लब में आयोजित की गई। जिसमें करीब 17 स्कूलों के प्रधानाचार्य शामिल हुए। इसके अलावा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल तथा खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य के द्वारा स्कूलों की हालत बताए जाने के बाद विधायक ने सभी प्रधानाचार्यों को एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा, इसके बाद अगली बैठक में वह रिपोर्ट पेश की जाएगी। जिसके अनुसार बजट के लिए आगे रिपोर्ट को भेजा जाएगा।
विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि शिक्षा संस्थान हमारे समाज की रीड होती है और छात्रों की सुरक्षा व स्वच्छ वातावरण देना प्रशासन की सबसे पहले जिम्मेदारी है।



