फरीदाबाद में बरसात के समय कई जगहों पर जल भराव इतना हो जाता है कि वह रास्ता ही बंद हो जाता है। वहां से लोग आ जा नहीं सकते हैं। वहीं फरीदाबाद के वार्ड नंबर 10 में बरसात के समय जल भराव इस कदर हो जाता है की आम जनता वहां से आ जा नहीं सकते । अब यह समस्या आम हो चुकी है। लोग भी प्रशासन से इसकी शिकायत करके थक चुके हैं। परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही थी।

इस जल भराव के कारण न सिर्फ आम जनता को समस्या हो रही थी बल्कि यहां पर जाम की समस्या भी बनी रहती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा इसी क्षेत्र में सीवर लाइन डाली जा रही हैं।

फ़ागना चौक से लेकर जैन मंदिर तक तथा हार्डवेयर- प्याली रोड की स्थिति बरसात के समय और भी विकट हो जाती है । इस समस्या को दूर करने के लिए निगम द्वारा यहां पर सुधार कार्य किया जा रहा है । जिसमें सबसे पहले निगम द्वारा अतिक्रमण को हटा दिया गया है इसके बाद से सीवर लाइन बिछाई जाएगी और फिर नाले का पुनर्निर्माण कर सर्विस लाइन बनाई जाएगी।

बता दे इस परियोजना के लिए करीब 10 महीने का समय लिया गया है जो की 2 करोड़ के बजट से बनाया जा रहा है। जल भराव की निकासी के लिए मोटी पाइपों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें 900 एमएम की स्टॉर्म वॉटर लाइन को फ़ागना चौक से जैन मंदिर तक बिछाया जाएगा। इसके अलावा जैन मंदिर से हार्डवेयर प्याली रोड तक 1200 एमएम और 1600 एमएम की आरसीसी पाइपलाइन के जरिए मुख्य नाले से जोड़ा जाएगा जिससे बेहतर तरीके से जल निकासी हो सकेगी।




