फरीदाबाद में लगातार सड़क धसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले दो हफ्तों में तीन अलग-अलग जगह पर सड़क धंसने की खबर सामने आई है। बता दे हाल ही में मंगलवार को बाटा फ्लाई ओवर के नीचे सड़क धंस गया। जिससे सामने से आ रहे ऑटो का अगला पहिया उस गड्ढे में जाकर फंस गया जिससे ऑटो पलट गया ।

ऑटो के अंदर लोग भी बैठे थे परंतु सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को हताहत नहीं हुई। परंतु यह समस्या बेहद गंभीर है । आख़िर इस तरह से ये सड़क क्यों धंस रहे हैं। इससे पहले ग्रेटर फरीदाबाद में सड़क धंसने की खबर सामने आई थी।

उसके बाद सेक्टर- 88 के पास टीडीआई सोसाइटी के सामने सड़क धसने से एक ऑटो का पहिया उसमें चला गया जिससे ऑटो पलट गया तथा ऑटो चालक दीपू को भी काफी चोट आई और इलाज के दौरान टांके भी लगे।

इन समस्याओं को गंभीरता से लेना अत्यंत आवश्यक है। वही इन सड़कों की जांच होनी चाहिए यदि कहीं पर सड़क की स्थिति खराब है तो वहां बैरिकेड कर सड़क को रिपेयर करना चाहिए जिससे बड़े हद से टाले जा सके।



