फरीदाबाद में शहर के विकास के लिए तो कुछ कामों की शुरुआत हो ही रही है लेकिन फरीदाबाद स्वच्छता में अभी भी पीछे चल रहा है । मुख्य मार्गों पर भी कूड़ा पड़ा रहता है परंतु अधिकारियों को इसकी कोई चिंता ही नहीं है।

बता दें नीलम बाटा रोड पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है। आने जाने वाले लोगों को इसकी बदबू का सामना करना पड़ता है।

बता दे सड़क का प्रयोग हजारों की संख्या में लोग रोजाना करते हैं परंतु उसके बावजूद यहां पर सफाई व्यवस्था नहीं कराई गई। बरसात के समय में यहां और भी ज्यादा समस्या देखने को मिलता है जिसके चलते यहां जमा कूड़ा बरसात के पानी के साथ बहता हुआ काफी दूर तक फैल जाता है।

वहीं वाहन चालकों के वाहन में भी कूड़ा फंस जाता है। लोग कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है।



