हरियाणा में करीब 91 बैंक शाखों को संदिग्ध माना गया है जिससे साइबर अपराधी फर्जी लेनदेन, ठगी की रकम को छुपाने के लिए व कहीं और ट्रांसफर करने के लिए करते हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 91 बैंक शाखाओं को इस श्रेणी में डाला गया है तथा इन पर कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

बड़े पैमाने पर इन बैंक शाखाओं का प्रयोग लूटपाट व धोखाधड़ी के लिए अपराधी इस्तेमाल कर रहे हैं ।
हरियाणा के गुरुग्राम में सबसे अधिक 26 शाखाएं तथा नूहं जिले में 24 शाखाएं पाई गई हैं। इसके अलावा करनाल और यमुनानगर में कुछ शाखाओं पर छापेमारी भी की गई है ।

पुलिस द्वारा तेजी से यह कार्रवाई की जा रही है जिससे आम जनता का कोई नुकसान ना हो और दिन गलत कामों पर काबू किया जा सके।



