फरीदाबाद में संत नगर की सड़क काफी लंबे समय से खराब पड़ी हैं। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं जो की दुर्घटना का भी कारण बन रहे हैं। इसके अलावा बरसात के समय में इन सड़कों पर जल भराव होने के कारण स्थिति और भी दुभर हो जाती है।

परंतु प्रशासन का अब इस ओर ध्यान गया है और नगर निगम द्वारा सुधार कार्य करने की तैयारी भी की जा रही है। जानकारी के लिए बताएं करीब 1.40 करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क पर आरएमसी की सड़क बिछाई जाएगी। जिससे सड़क मजबूत बन सकेगा और काफी लंबे समय तक चल सकेगा।

बताया जा रहा है कि इस सड़क के बन जाने के बाद से आवा जाही और भी ज्यादा हो जाएगी तथा दूसरे क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

हालांकि निगम द्वारा इस कार्य को पूरा करने के लिए 12 महीने का समय लिया गया है तब तक आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।



