हरियाणा में प्रदेश सरकार ने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसमें प्रदेश की सीमा में आने वाले वाहन तथा सीमा से बाहर जाने वाले वाहन पर टैक्स को लेकर निर्णय लिया गया है।

जानकारी के लिए बताएं हरियाणा में बॉर्डर पर कर खनिज लाने वाले वाहनों पर इंटरस्टेट ट्रांजिट पास (ISTP) लागू करने का निर्णय लिया है।

इस नियम के अनुसार जितने भी वाहन खनिज लेकर प्रदेश के अंदर प्रवेश कर रहे हैं उन वाहनों पर 100 रूपये प्रति मेट्रिक टन टैक्स लगाया जाएगा। वही जो वाहन खनिज लेकर प्रदेश से बाहर की ओर निकल रहे हैं उन पर 20 रुपए प्रति मेट्रिक टन टैक्स लगाया जाएगा।

ISTP के अनुसार इस टैक्स को बढ़ाने से प्रदेश राजस्व में बढ़ोतरी होगी तथा सड़कों में नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। जानकारी के अनुसार हरियाणा के जिले महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मेवात के जरिए हरियाणा में प्रवेश किया जाता है। इन जिलों से राजस्थान की सीमाएं लगी हुई है जहां से भारी मात्रा में खनिज आता है।
इसके अलावा खेतड़ी, सीकर तथा जयपुर से खनिज से लदे ट्रक निकलते हैं तथा नारनौल की सीमा से रोड़ी, डस्ट, पत्थर जैसे सामान से लदे ट्रक आते जाते हैं।
ISTP लागू हो जाने के बाद से जिन वाहनों ने बिना ISTP के प्रवेश किया है उन वाहनों को बॉर्डर पर लगे नाकों पर मौजूद कर्मियों ने करीब 10 लाख रुपए के चालान अब तक कर दिए हैं। इसके अलावा खनन विभाग को लगभग 40 लाख रुपए का राजस्व मिला है।
ISTP के लागू हो जाने के बाद से राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है वही प्रदेश में आने वाले ट्रैकों द्वारा भी नियम के अंतर्गत आना-जाना किया जा रहा है।



