फरीदाबाद में बिजली कटौती अब आम समस्या हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती आम बात है परंतु अब रिहायशी इलाकों में भी बिजली कटौती की जा रही है।

दरअसल सेक्टर 46 और सेक्टर 21 डी के पावर हाउस से सप्लाई लेने वाले सेक्टर 21ए में बिजली कटौती देखी जा रही है लोगों ने बताया कि बिजली कटौती की ये समस्या अब आम हो चुकी है ।

इस क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या के अलावा बिजली को लेकर कई अन्य समस्या भी है। दरअसल इस क्षेत्र में बिजली के हाई टेंशन तार काफी नीचे तक झूलते हुए नजर आते हैं । जिससे लोगों को खतरा है। वही कई बार इनमें स्पार्किंग और टूटने से शॉर्ट सर्किट की स्थिति भी हो जाती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर यह स्थिति कई सालों से है। चुनाव के दौरान भी जनप्रतिनिधि यहां आते हैं वायदे करके चले जाते हैं परंतु जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं किया जाता।

विधानसभा चुनाव के दौरान यह वादा किया गया था की इन सभी हाई टेंशन तारों को जमीन के अंदर से ले जाया जाएगा । परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ वह सभी वादे धरे के धरे रह गए। लोग लगातार प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं की इन सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाए तथा बिजली कटौती पर रोक लगाकर फिर से बिजली बहाल की जाए।



