फरीदाबाद में करोड़ों की लागत से बना सड़क बरसात में तालाब में तब्दील हो गया। बता दे बल्लभगढ़ बायपास रोड तिगांव पुल से गांव मंझावली तक करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया गया था।

इसमें करीब 13 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से सीमेंटेड सड़क बनाई गई थी जो की लहडोला गांव से होकर गुजरती है। लोगों ने बताया कि सड़क बनने से पहले काफी खस्ता हालत थी। जब सड़क का निर्माण हुआ तब आशा थी की समस्या दूर हो हो जाएगी।

परंतु हुआ इसके विपरीत 13 करोड रुपए पानी में बह गए करोड़ों की लागत से इस सड़क का निर्माण किया गया परंतु समस्या बिल्कुल वैसे ही है। आज भी लोगों को सड़क पर लग रहे जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है।

प्रशासन द्वारा करोड़ों की लागत से सड़क बनाई जा रही है लेकिन जल विकास की कोई भी उचित प्रबंध नहीं किया गया है। फलस्वरुप पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है जिससे आमजन को समस्या होती है तथा आवागमन दुभर हो जाता है।




