फरीदाबाद में बीके चौक पर सड़कों में कई गड्ढे बने हुए हैं। जिससे राहगीरों को काफी समस्या होती है तथा वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा बना रहता है। इन छोटे गड्ढों के कारण तीन पहिया वाहनों को भी मुश्किलें होती हैं।

अस्पताल परिसर में न केवल वाहन आते हैं अपितु कई गंभीर रूप से पीड़ित मरीज भी इलाज के लिए यहां आते हैं परंतु परिसर के अंदर प्रवेश से पहले ही उन्हें काफी बड़ी धचकियों का सामना करना पड़ता है जिससे उन्हें काफी पीड़ा भी होती है।

इसके अलावा इन गड्ढों से सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को होती है। मरीज जब इलाज के लिए अस्पताल परिसर आते हैं तो रास्ते में उन्हें काफी बड़ी-बड़ी धचकियां लगती हैं । इन मरीजों में गर्भवती महिलाएं भी शामिल है यह धचकियां गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक होते हैं।
इस समस्या से नगर निगम को कई बार अवगत कराया गया है तथा पत्र भी लिखे गए हैं परंतु इसका कोई भी समाधान नहीं निकल रहा है।



