हरियाणा में 282 करोड रुपए की लागत से गुरुग्राम जयपुर खंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के निर्माण की परियोजना का शिलान्यास किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 44 में अप्रैल हाउस में कार्यक्रम के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास किया।

केंद्रीय मंत्री ने राजमार्ग 48 पर करोड़ के विकास के परियोजना का डिजिटल माध्यम से शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम और रेवाड़ी पूरे देश के अर्थव्यवस्था की रीढ है । दोनों ही जिले औद्योगिक और कारोबारी गतिविधियों के लिए प्रमुख केंद्र माने जाते हैं और रोजाना करीब लाखों वहां यहां से गुजरते हैं।

इन्होंने बताया कि ट्रैफिक दबाव जाम तथा बरसात के कारण हुए जल भराव से यहां राहगीरों को काफी समस्या होती है इसके अलावा इस राष्ट्रीय राजमार्ग को पैदल पार करने वाले राहगीर भी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। इन सभी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तथा राहगीरों को सुविधा देने के लिए इस परियोजना के अंतर्गत 4 नए फ्लाइओवर, 9 आधुनिक फुट ओवर ब्रिज सर्विस रोड का चौड़ीकरण, इसके अलावा नालियों तथा सीवर लाइनो का सुधार कार्य यह सभी शामिल है।

इस बन रहे नेशनल हाईवे से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है यहां के लाखों नागरिकों को एक आधुनिक सुरक्षित और सुगम यातायात का फायदा होगा। इस परियोजना के अंतर्गत करीब 267 करोड रुपए की लागत से करीब 58.5 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड का सुधार किया जाएगा। सड़क सुरक्षा उपायों का भी ध्यान रखा जाएगा।

इस परियोजना से पचगांव चौक, राठीवास, धारूहेड़ा तथा साहलवास में चार फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे। जिससे राहगीरों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसके अलावा जल भराव से छुटकारा पाने के लिए 18.05 किलोमीटर लंबी आरसीसी की नालियां बनाई जाएगी तथा 40.64 किलोमीटर लंबी खुली नालियों को ढककर मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा इन सड़कों पर साइन बोर्ड, डेलीनेटर, रोड स्टड, तथा हाई मास्क लाइट भी लगाई जाएगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है।



