फरीदाबाद के सेक्टर 62 – 65 में कॉलोनी के लगभग 40 घरों पर लटकी एचएसवीपी की तलवार सभी घरों पर हुए नोटिस जारी घर तोड़ने के लिए दी चेतावनी। जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस में साफ तौर से कह दिया गया है कि सरकारी जमीन पर बने मकान को धराशाही कर दिया जाएगा।

इसलिए 2 दिन के अंदर सभी अपने दस्तावेजों को विभागीय कार्यालय में लाएं, यदि उचित कागजात नहीं पाए गए तो कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई होगी।

इससे पहले कॉलोनी वासियों को अब तक कोई भी इस तरह से नोटिस जारी नहीं किया गया था परंतु अब अचानक से नोटिस दे दिया गया है और दो दिन का मुहूर्त भी दिया गया है। यह नोटिस मिलते ही लोगों में दहशत फैल गया है की कही अगला नंबर उनके घर का ना हो।

इसके अलावा कॉलोनी वासियों ने कहा कि उनके पास भी बिजली, पानी और अन्य तमाम दस्तावेज है। लोगों ने बताया कि इतने सालों से कोई भी नोटिस नहीं आया परंतु अब अचानक से नोटिस दिया जा रहा है यहां रहने वाले लोग कहां जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दे कि जिस सड़क पर यह आबादी बसी हुई है वह बल्लभगढ़ से होते हुए ऊंचा गांव सेक्टर 62,65 के साथ-साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ती है विभाग के अनुसार यदि यहां से इन घरों को खाली नहीं किया गया तो यह आगे चलकर जाम का कारण बनेंगे। यह जमीन सरकारी जमीन है और सरकारी जमीन पर कब्जाए गए सभी घरों को धराशाई किया जाएगा।



