फरीदाबाद में “हरियाणा शहर स्वच्छता” अभियान अपनी चरम पर चल रहा है। फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी धरातल पर सक्रिय नजर आ रहे हैं । इस अभियान के तहत निगम आयुक्त और एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने अलग-अलग वार्डो का दौरा किया ।

साथ ही उसे विभाग के संबंधित अधिकारी भी इनके साथ चल रहे हैं। सभी वार्डों में जाकर के सफाई व्यवस्था को देखना तथा लोगों की समस्याएं सुनना तथा उनका मौके पर ही निवारण करने की कोशिश करना यह इनका प्रथम लक्ष्य है।

जानकारी के लिए बता दें कि निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा वार्ड नंबर 6 में पहुंचे तथा पार्षद गायत्री देवी भी उनके साथ में थी तथा निगम पार्षद कार्यालय में निगम आयुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनी।
निगम आयुक्त ने कई अन्य क्षेत्रों का भी जायजा लिया जिनमें पर्वतीय कॉलोनी जलघर, गुरुद्वारा रोड, अपना घर सोसाइटी जैसे क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा यहां की गंदगी को साफ करने के लिए सफाई अधिकारियों को निर्देश दिए तथा निगम आयुक्त ने रास्ते में पड़े मलवों को तुरंत हटाने के आदेश दिए।

इन्होंने कहा कि यदि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना है तो अधिकारियों को जमीनी स्तर पर रोजाना मुआयना करना होगा।इसके अलावा निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने वार्ड नंबर 31 का दौरा किया जिसमें उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में मेहंदी गोदाम, नगर निगम ऑफिस के सामने तालाब रोड, सेक्टर 19 हुड्डा मार्केट, ओल्ड मेट्रो स्टेशन के आसपास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।



