फरीदाबाद में सेक्टर 76 की सड़कों की हालत बिल्कुल जर्जर पड़ी है। इन टूटी हुई सड़कों से आना जाना राहगीरों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को इसके बारे में अवगत कराया परंतु कोई भी समाधान नहीं निकला।

सड़क किनारे दुकानदारों का भी बुरा हाल है। इनका कहना है कि खराब सड़क के चलते लोग यहां आना पसंद नहीं करते और जो आता जाता है वह दुकान पर नहीं रुकता। इस सड़क के कारण पूरा व्यापार ठप पड़ा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट का भी प्रबंध नहीं है जिससे रात के अंधेरे में लोगों को परेशानी होती है और दो पहियां वाहन चालकों का दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। प्रशासन को जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना होगा। क्योंकि इस क्षेत्र को ढील देना खतरे से खाली नहीं है।



