फरीदाबाद में बुधवार को हुई तेज बारिश ने पूरा शहर जाम कर दिया। सुबह करीब 10:30 बजे हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को तालाब में तब्दील कर दिया। जहां लोग अपने काम के लिए निकल रहे थे बारिश ने उनको रोक दिया और करीब तीन घंटे तक बारिश हुई ।

इस बारिश के कारण शहर की तमाम सड़के तालाब बन गई हर तरफ पानी ही अपनी नजर आने लगा। फरीदाबाद में बडकल रोड, बल्लभगढ़, NIT, ओल्ड फरीदाबाद जैसे कई अन्य मुख्य सड़के पानी के नीचे छुप गए।

इस जलभराव के कारण शहर में हर तरफ जाम की स्थिति भी देखने को मिली । वाहनों की लंबी-लंबी कतारे जो एक के बाद एक जुड़ते चले गए।

जानकारी के लिए बता दे कि शहर में सबसे अधिक 62 एमएम बारिश दर्ज की गई जबकि तिगांव और बल्लभगढ़ में 32 mm, मोहना में 22 mm, बडकल में 48 mm तथा गोंछी में 47 mm वर्षा दर्ज की गई।



