हरियाणा में 12.41 करोड रुपए के लागत से स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में पांच स्थान ऐसे हैं जहां पर स्लिप रोड बनाया जाएगा ।क्योंकि इन स्थानों पर भारी जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है।

कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह ने बताया कि करोड़ों रूपयों का विकास कार्य हिसार जिले में शुरू किया जाएगा। जहां क्लॉथ मार्केट के पास तुलसी चौक टी जंक्शन पर 76.93 लाख रुपए की लागत से स्लिप रोड बनाया जाएगा।

इसी तरह ऑटो मार्केट टी जंक्शन के नजदीक 174.30 laakh रुपए की लागत से स्लिप रोड बनेगा, इसके अलावा डाबड़ा चौक जंक्शन की स्लिप रोड बनाने के लिए 94.78 लाख रुपए तथा लघु सचिवालय के पास हिसार राजगढ़ रोड पर 385. 81 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।

वहीं इसके अलावा 509.21 लाख की लागत से हिसार राजगढ़ रोड और दक्षिण बाईपास के पास में बालसमंद सब ब्रांच पर RCC बॉक्स टाइप पुल सहित स्लिप रोड बनेगा । यह सड़क जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।




