फरीदाबाद में कई जगहों पर सीवर जाम से हो रहे जल भराव के कारण लोग बेहद परेशान हैं । वहीं अब नगर निगम द्वारा भी इस परेशानी को दूर करने का रास्ता निकाला जा रहा है। दरअसल प्रशासन द्वारा एनआईटी क्षेत्र में जाम पड़े सीवर को खुलवाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है।

निगम द्वारा पांच अलग-अलग कंपनियों से अनुबंध करने का निर्णय लिया है। इसके लिए करीब ढाई करोड रुपए का बजट तय किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों के पास अलग-अलग मशीन हैं जो की छोटी गाड़ियों पर भी लगाए जा सकते हैं।

इन छोटी गाड़ियों को छोटी और तंग गलियों में भी ले जाया जा सकता है और उन गलियों में जाम सीवर को खुलवाया जा सकता है। नगर निगम के पास बड़ी मशीनें है जिससे कि मुख्य मार्ग तथा जहां बड़े सीवर लाइन या मेनहोल्स है वहां की सफाई हो पाती है।

छोटी गलियों में बड़ी मशीन नहीं जा सकती। जिसके कारण तंग गलियां सफाई से वंचित रह जाती हैं। परंतु अब मशीनों के साथ में छोटी गाड़ियां भी है जिससे तंग गलियों में जाकर भी सफाई कार्य किया जा सकता है।



