फरीदाबाद में कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है चाहे वह फ्लाईओवर हो या फिर कोई चौक शाम तथा सुबह के समय जाम देखने को मिलता था।

वही सेक्टर 7 और 8 चौक पर काफी लंबा जाम देखने को मिलता था परंतु अब नगर निगम द्वारा गुड ईयर की और जाने वाले वाहनों के लिए स्लीप मोड बना दिया है जिससे अब ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी।

जानकारी के लिए बता दें की पिछले वर्ष सितंबर के महीने में सेक्टर 7, 8 के चौक पर एक गोल चक्कर बनाने का कार्य किया जा रहा था। यह गोल चक्कर 5 फीट ऊंचा तथा 12 फीट चौड़ा बनाया जाना था। निगम द्वारा दिसंबर माह तक इसे पूरा किया जाना था परंतु यह है तैयार ना हो सका।

जिससे इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता था। परंतु नेशनल हाईवे से गुड ईयर चौक की ओर आने जाने वाले लोग इन रास्ते का इस्तेमाल करते थे तथा जाम में फंसते थे । परंतु अब जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुग्राम नहर के रास्ते गुड ईयर चौक नेशनल हाईवे को जाने वाले रास्ते पर स्लिप रोड बना दिया गया है ।

जिससे गुड ईयर की तरफ जाने वाले वाहनों को जाम में फंसने की जरूरत नहीं होगी वह अपने गंतव्य तक आसानी से जा सकते हैं।



