फरीदाबाद में रेलवे प्रशासन की ओर से टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें करीब 70 यात्री बिना टिकट के पकड़े गए। जानकारी के लिए बता दें की पलवल, बल्लबगढ़ और फरीदाबाद से होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाली emu ट्रेन पर बिना टिकट के लोग यात्रा कर रहे थे।

इस जांच अभियान के तहत जब पलवल स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांच की गई तो 70 यात्री बिना टिकट की यात्रा करते हुए पकड़े गए और मौके पर ही रेलवे प्रशासन की ओर से जुर्माना वसूला गया ।

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 18,710 रुपए का जुर्माना वसूला गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे।

क्योंकि इससे बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्रियों से होने वाली परेशानी से अन्य यात्रियों को बचाया जा सके तथा रेलवे प्रशासन का हो रहा नुकसान बचाया जा सके।



