हरियाणा में डायल 112 अब सिर्फ गश्त लगाते हुए व नागरिकों की सुरक्षा करते हुए ही नजर नहीं आएंगे बल्कि स्वच्छता अभियान में भी अब सहयोग करेंगे।

दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कैथल जिले में आयोजित हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की बैठक के दौरान कहा कि डायल 112 की टीम गांव और शहरों में गश्त करती हैं ।

ऐसे में यदि उन्हें रास्ते में गंदगी नजर आती है या अवस्थित चीज दिखाई देती हैं तो उसे क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायत या फिर नगर परिषद को मौके पर सूचित करेंगे।

इसके अलावा बिजली निगम अधिकारियों को भी साफ तौर से निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफार्मर और कार्यालय परिसर की सफाई सुनिश्चित करनी होगी।

डायल 112 को यह जिम्मेदारी देकर राज्य में सफाई व्यवस्था पर नियंत्रण किया जा सकता है तथा हर गांव व कस्बों को साफ किया जा सकता है।



