फरीदाबाद में अब टोल की दरों में बढ़ोतरी होने वाली है दरअसल सराय टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों का सफर अब महंगा हो जाएगा। महंगाई का सबसे ज्यादा प्रभाव हल्के और भारी व्यावसायिक वाहनों पर पड़ेगा जिसमें एक से अधिक यात्रा करने पर शुल्क मे बढ़ोतरी होगी।

जानकारी के लिए बता दे कि यदि जिन वाहन चालकों के पास 3000 रुपए वाला यदि पास है तो उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।

बता दें की घरेलू वाहन के एक से ज्यादा बार यात्रा करने पर टोल की दरों में 1 रुपए शुल्क की बढ़ोतरी होगी। यानी पहले जो टोल 52 रुपए देते थे अब वह बढ़कर 53 रुपए हो गए हैं।
यदि वाहन चालक एक महीने का पास बनवाना चाहता है तो उसे 1590 रुपए देने होंगे इससे पहले यह 1567 रुपए थे। 16 रुपए अतिरिक्त चुकाने पर 1 महीने का पास बनेगा।

वहीं यदि भारी वाहनों को एक महीने का पास बनवाना है तो पास के लिए उन्हें 48 रुपए अधिक खर्चने होंगे। यह सभी दरें 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे।



