फरीदाबाद की सेक्टर 8 में स्थित ईएसआई अस्पताल में बुधवार को बिजली चले जाने के कारण डॉक्टर को टोर्च की सहायता से मरीज को देखना पड़ा । दरअसल करीब डेढ़ घंटे बिजली न होने के कारण मरीजों तथा अधिकारियों को काफी परेशानी हुई।

जानकारी के मुताबिक यहां बिजली की समस्या पिछले दो दिनों से लगातार हो रही है । इलाज करवाने आ रहे मरीज काफी लंबे समय से इंतजार करते रहे उसके बाद मरीजों द्वारा हंगामा किया गया तत्पश्चात डॉक्टर ने टोर्च की सहायता से मरीज को देखा।

इसके अलावा देरी होने के कारण कई मरीज Nit 3 में स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर उपचार के लिए वहां चले गए । ESIC में लाइट जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद जनरेटर का इस्तेमाल किया गया परंतु वह भी बंद हो गया।

दरअसल चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुनीत बंसल ने बताया कि इसलिए दो दिनों से बिजली की काफी समस्या हो रही है। वही जनरेटर चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डीजल भी हर महीने 40 हजार रुपए का ही मंगवाया जाता है तथा पूरी रात जनरेटर चलने के कारण बुधवार की सुबह 8:00 बजे ही जनरेटर को बंद कर दिया गया उसके बाद करीब 10:00 बजे दोबारा चलाया गया ।



