हरियाणा में सरकार द्वारा किसानों को उनके फसलों के नुकसान होने पर मुआवजा देने का बड़ा फैसला किया है इसके चलते 12 जिलों के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है जिस पर किसान रजिस्टर कर सकें और अपने फसलों की क्षति के बारे में बात कर मुआवजा प्राप्त कर सके।

इन 12 जिलों में सैकड़ो गांव सम्मिलित हैं तथा किसानों द्वारा रजिस्टर भी किया जा रहा है । इन 12 जिलों में यमुनानगर के 600 गांव, झज्जर से 264 गांव, नूंह से 166 गांव, हिसार से 86 गांव, कुरुक्षेत्र से 75 गांव, पलवल से 59 गांव, भिवानी से 43 गांव,रोहतक से 41 गांव, चरखी दादरी से 34 गांव, फतेहाबाद से 21 गांव, रेवाड़ी से 7 गांव तथा सिरसा से 6 गांव शामिल है।

सरकार द्वारा ई क्षतिपूर्ति पोर्टल 10 सितंबर 2025 तक खोला गया है इस अवधि तक सभी किसानों को जिनकी फसले खराब हो गई हैं प्राकृतिक आपदाओं के कारण वे किसान इस पर जल्दी से जल्दी रजिस्टर्ड करें।

जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा में काफी बड़ी मात्रा में बरसात हो रही है जिससे न केवल सड़कों पर जल भराव हो रहा है बल्कि किसानों के खेतों में भी पानी भर रहा है जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस फसलों की बर्बादी का असर आने वाले समय में महंगाई के रूप में असर डाल सकता है।



