शुद्ध वातावरण में सांस लेना हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर धूल, मिट्टी के कारण और धुंए के कारण स्वच्छ वायु में हवा लेना अब मानव के दुश्वार होता जा रहा है।
यही कारण है कि आमजन को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे रोपित करने की सलाह दी जाती है ताकि पेड़ पौधों से हरियाली तो मिले ही साथ में पेड़ पौधों से मिलने वाले ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण अंग होती है।
इसी कड़ी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है जो अगले एक महीने तक जारी रहेगा। इस अभियान के अंतर्गत 1 महीने के अंतराल में साढ़े 15 हजार पेड़ पौधे रोपित किए जाएंगे।
इस अभियान के अंतर्गत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से अपने सेक्टरों की सड़कों, ग्रीन बेल्ट पार्क व अन्य जगह पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण अभियान शुरू किया जा चुका है जिसके तहत नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड की ग्रीन बेल्ट के साथ बायपास रोड पर पौधे लगाए जा रहे हैं।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बारिश शुरू होते ही पौधे रोपित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। वहीं पौधों के साथ में ट्री पौधे भी लगाए जाएंगे, ताकि अन्य पौधों को कोई नुकसान ना हो सके।
अधिकारियों के अनुसार छायादार व फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। एचएसवीपी बागवानी एक्सईएन जोगीराम ने बताया कि हमने पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है जो अगले एक महीने तक अभियान की तरह चलता रहेगा।
उन्होंने बताया कि वह हर साल इसी तरह पौधारोपण अभियान चलाते हैं और इसके तहत शहर जगह जगह सैकड़ों की संख्या में पौधा रोपित करते हैं। इतना ही नहीं यह संस्था पौधा रोपित करने के साथ-साथ आम जन को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करती है और साथ ही लगाए गए हुए पेड़ पौधों की देखभाल के लिए आमजन को तरीके बताती है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…