फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित ईएसआई अस्पताल में कर्मचारियों से ज्यादा आवारा कुत्ते परिसर के अंदर नजर आते हैं। दरअसल अस्पताल की स्थिति इतनी खराब है कि वहां मेन गेट से लेकर वार्ड के अंदर बेड तक कुत्ते नजर आते हैं।

जानकारी के लिए बता दे अस्पताल में करीब 400 की संख्या में रोजाना मरीजों का आना होता है इसके अलावा वहां डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा सफाई कर्मचारी से लेकर सिक्योरिटी तक रोजाना लोग आते हैं परंतु कर्मचारियों द्वारा व सिक्योरिटी द्वारा भी इन आवारा कुत्तों को भगाया नहीं जाता।

अस्पताल की हालत इतनी खराब हो चुकी है की मरीज परिसर के अंदर प्रवेश करते ही बदबू के कारण मुंह पर कपड़ा रख लेते हैं वही जब डॉक्टर को दिखाने के लिए वार्ड की ओर बढ़ते हैं तो वहां पर आवारा कुत्तों को देखा जाता है जिससे मरीजों को डर भी लगता है।

लोगों की शिकायत के बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं होती है अस्पताल के कर्मचारी इन कुत्तों को भगाने की वजह अंदर बैठकर इन्हें देखते रहते हैं। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन का कहना है कि नगर निगम को कई बार पत्र लिखा जा चुका है इन आवारा कुत्तों को हटाने के लिए परंतु वहां से कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है।



