फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से अब लखनऊ तथा कटरा के लिए सीधी बस मिलेगी । दरअसल करीब 4 साल पहले लखनऊ और कटरा के लिए जाने वाली सीधी बस को बंद कर दिया गया था इसका कारण यह बताया गया कि यात्रियों की संख्या कम होने के चलते इस सुविधा को बंद करना पड़ा। परंतु अब फिर से इस सुविधा को वापस से दोहराया जा रहा है और बल्लभगढ़ से सीधे लखनऊ तथा कटरा के लिए बस मिलेगी ।

जानकारी के लिए बता दे की बल्लभगढ़ डिपो से करीब 160 बसें निकलती हैं जो की आगरा, मथुरा, अमृतसर, पंचकूला, चंडीगढ़, पलवल, होडल तथा हरिद्वार जैसे जगह पर सीधी जाती हैं। वहीं 4 साल पहले बंद किए गए लखनऊ तथा कटरा के लिए बस को फिर से बहाल किया जाएगा जो कि यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा होगी।

ड्यूटी इंचार्ज नरेंद्र राणा का कहना है कि इस रूट पर बस चलाने के लिए परमिट के लिए आवेदन दे दिया गया है परमिट मिलते ही इस रूट पर बसों को चला दिया जाएगा। जिससे बल्लभगढ़ से सीधे कटरा के लिए लोग बस ले सकेंगे। वहीं इसके अलावा बल्लभगढ़ बस डिपो से पलवल, मथुरा, आगरा से होकर के लखनऊ के लिए भी बस संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

4 साल पहले बंद हुए इस बस के कारण लोगों को ट्रेन की सहायता से लखनऊ तथा कटरा वैष्णो देवी के लिए जाना होता था। परंतु अब बस चालू हो जाने के बाद से बल्लभगढ़ से सीधा कटरा वैष्णो देवी तथा लखनऊ के लिए लोग सीधी बस ले सकेंगे ।



