फरीदाबाद में अब लोग मोबाइल ऐप के जरिए अपनी सड़कों का जायजा ले सकेंगे तथा यह सड़क कब और किसके द्वारा बनाई गई है इसका भी पता चल सकेगा । दरअसल नगर निगम ने शहर की सड़कों की स्थिति तथा उसका विवरण जनता तक पहुंचाने के लिए तथा सभी कार्यों को पारदर्शी रखने के लिए एक बड़ी पहल की शुरुआत की है।

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में करीब 3000 किलोमीटर लंबी सड़कों का मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण किया जाएगा जिसमें सड़कों के का विवरण होगा तथा इसके लिए एक बड़ी परियोजना के तहत निजी एजेंसी द्वारा फील्ड सर्वे भी कराया जाएगा।

इस सर्वेक्षण के अंतरगत हर सड़क की फोटो तथा जियो लोकेशन भी संलगन की जाएगी, जिसमें सड़क का बदलाव सत्यापित किया जा सके, इससे सड़क से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंच जाएगी।
ऐप के माध्यम से उसमें सड़क की लंबाई, दूरी, नाम, संबंधित विभाग, विधान सभा, लोकसभा क्षेत्र, इसके अलावा निर्माण की तारीख व कितनी बार मरम्मद हुआ और आगे मरम्मद कब होगा यह सभी बातें संलग्न होगी।

शहर के नागरिकों को यह तमाम जानकारी ऐप के माध्यम से मिल सकेगी । वहीं यह सभी उत्तर हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के विकसित जीआईएस प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस एप्लीकेशन को बनाने के लिए पूरी टीम एकजुट है वहीं इसका लक्ष्य दो महीने का रखा गया है 2 महीने के भीतर यह काम पूरा कर लिया जाएगा।



