ग्रेटर फरीदाबाद में कई बड़ी-बड़ी सोसाइटी हैं, आलीशान बिल्डिंग है, परंतु उन सोसाइटी में लोग बेहद परेशान है, दरअसल उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। बता दें ग्रेटर फरीदाबाद में आईपीएस पाम ड्राइव समिति सेक्टर 88 में लोगों को बिजली जैसी सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।

बिजली की समस्या के चलते लोगों ने परेशान होकर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को सामने रखा। समिति के लोगों ने बताया कि यहां सिर्फ बिजली की समस्या नहीं है बल्कि पानी तथा सड़क की भी बड़ी समस्या है।

लोगों ने बताया कि इस जगह पर हमने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं परंतु ऐसा प्रतीत होता है मानो किसी अवैध कॉलोनी में रह रहे हो। जानकारी के अनुसार इस सोसाइटी में घंटों बिजली नहीं रहती। जिससे लोग बेहद परेशान हैं।
लोगों ने बताया कि उनके इनवर्टर भी बंद हो जाते हैं परंतु लाइट नहीं आती। इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से लोगों ने गुहार लगाई, परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं होती है। कुछ समय पहले ही इस समस्या को लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय कई लोग पहुंचे परंतु वहां बिजली कर्मचारियों की लापरवाही का हवाला देकर वापस भेज दिया जाता है।

इस समस्या के कारण लोग काफी दुखी हैं और प्रशासन से बिजली की समस्या को ठीक करने का गुहार लगा रहे हैं । वहीं इसके अलावा पानी तथा सड़क को भी ठीक किया जाए यह लोगों की मांग है।



