हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नौकरियों की बहुत बड़ी भरमार है दरअसल फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है और इस जिले में अन्य राज्यों से भी लोग यहां पर नौकरी की तलाश में आते हैं तथा उन्हें नौकरी भी मिल जाती है ।

दरअसल फरीदाबाद, गुरुग्राम व मानेसर में कई बड़े-बड़े कारखाने हैं, फार्मास्यूटिकल उद्योग है जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। न सिर्फ फरीदाबाद बल्कि गुरुग्राम में भी लाखों की संख्या में लोग नौकरी कर रहे हैं तथा कई पद खाली है जिनके लिए लोगों ने अप्लाई भी नहीं किया है। हरियाणा के फरीदाबाद,गुरुग्राम व मानेसर जैसे जिले बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार देने में सक्षम है।

देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में लोग इन जिलों में रोजगार की तलाश में आते हैं तथा रोजगार मिलने पर यहां पर रहने भी लग जाते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां इन जिलों में नौकरियां दे रही हैं। कृषि से लेकर मशीनों तक रोजगार यहां पर मिल रहे हैं।



