फरीदाबाद में रह रहे दूर दराज से आए लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है दरअसल त्योहार के चलते दूर दराज के क्षेत्र में जाने के लिए लोगों को ट्रेन व बसों की सहायता लेनी पड़ती है। ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना ठीक समझते हैं। परंतु त्यौहार के समय ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल होता है। क्योंकि इस वक्त सैकड़ो की संख्या में लोग यात्रा करते हैं जिस भीड़ काफी बढ़ जाती है।

सरकार द्वारा इसी परेशानी को देखते हुए लोगों को बड़ी सुविधा दी जा रही है दरअसल कई रेलों को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से चालू किया जाएगा । बता दें कुछ ट्रेन है जो कि दिल्ली आगरा मथुरा से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन फरीदाबाद से होकर गुजरेगी जिससे यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। वे लोग फरीदाबाद से ही इन ट्रेनों को ले सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की ओर से जो सूची जारी गई की गई है उसमें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हर सोमवार और शुक्रवार को लखनऊ नई दिल्ली वाली ट्रेन फरीदाबाद से होकर गुजरेगी, जिससे फरीदाबाद के दायरे में आने वाले लोग इस ट्रेन को पकड़ सकेंगे।

इसके अलावा नई दिल्ली गोरखपुर स्पेशल ट्रेन भी साप्ताहिक रूप से चलेगी, वही अमृतसर दिल्ली और दानापुर नई दिल्ली यह सभी ट्रेन फरीदाबाद से होकर गुजरेगी तो इन जगहों पर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए जो की फरीदाबाद के निवासी हैं या फरीदाबाद में रह रहे हैं उन्हें जाने में आसानी होगी ।



