फरीदाबाद में कई जगहों पर भारी ट्रैफिक का सामना लोगों को करना पड़ता है उनमें से एक सोहना मोड भी है जहां पर रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है । सुबह तथा शाम को यह ट्रैफिक और भी ज्यादा विकराल रूप धारण कर लेता है जब लोग अपने घर से ऑफिस तथा ऑफिस से घर के लिए जाते हैं ।

यह जाम इस कदर बढ़ जाता है कि घंटों तक गाड़ियों को सड़क पर ही रुकना पड़ता है। लोगों ने बताया कि जाम इस कदर बढ़ जाता है कि इसका प्रभाव न सिर्फ दफ्तर जा रहे लोगों को होता है बल्कि यह स्कूली बच्चों तथा एंबुलेंस के लिए भी बहुत बड़ी समस्या है।

लोगों ने बताया कि इस तरह के जाम रोजमर्रा की आदत बन चुके हैं और यह जाम बल्लभगढ़ पुल के कारण होता है इधर से यह पुल टू लेन हैं जिससे यदि एक भी वाहन पुल पर खराब हो जाता है तो पूरा पुल जाम हो जाता है फिर पुल से लेकर सोहना मोड तथा दूसरी तरफ मथुरा रोड पूरी तरीके से जाम हो जाते हैं।

फिलहाल इस पुल को फोरलेन बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है जिसमें और वक्त लग सकता है। इससे पहले इस पुल को लेकर सूचना मिली उसके अनुसार इस पुल के किनारे जितनी भी जमीन है उनके मालिक से उन जमीनों को खरीदना एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी परंतु सरकार ने उन जमीनों को खरीदा जिससे अब पुल का निर्माण कार्य फिर से आगे बढ़ रहा है जल्द ही फूल का निर्माण कर दिया जाएगा जिससे लग रहे भारी जाम को निजात मिल सकेगी।



