फरीदाबाद में लगातार बिजली विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही देखी जा रही है कहीं पर बिजली की तार नीचे घरों के आगे से लटकती हुई नजर आ रही है तो कहीं ट्रांसफार्मर खुले में नजर आ रहे हैं जिससे लोगों को खतरा है।

जानकारी के लिए बता दें फरीदाबाद की डबुआ रोड पर ट्रांसफार्मर खुले में रखा हुआ है जिससे लोगों को काफी खतरा है इस ट्रांसफार्मर के आसपास कोई भी सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम नहीं है कोई भी ग्रिल नहीं है। इस ट्रांसफार्मर के पास से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं जिनमें बच्चे भी शामिल हैं और यदि किसी भी बच्चे का हाथ या किसी भी व्यक्ति का हाथ उस ट्रांसफार्मर की नंगी तारों पर जाता है तो बड़ा हादसा देखने को मिल सकता है ।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को लेकर के कई बार बिजली विभाग में शिकायत की गई है परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।
ठीक इसी तरीके से जीवन नगर में गोंछी रोड पर भी यही मंजर देखने को मिल रहा है जहां पर चौराहे पर ट्रांसफार्मर है इसके आसपास से लोग गुजरते हैं और लोगों को इस ट्रांसफार्मर से खतरा है।

बता दे यह ट्रांसफार्मर ठीक चौराहे पर है जिस चौराहे का रास्ता सेक्टर 56, गांव गोंछी तथा सोहना रोड की ओर जाती है । यहां भी रोजाना हजारों की संख्या में लोग इस ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते हैं और इसकी नंगी तारों से लोगों को खतरा है । बिजली विभाग द्वारा इन खतरनाक तारों को तथा ट्रांसफार्मर को या तो सुरक्षित स्थान पर रखा जाए या फिर सुरक्षा के नजरिए से कुछ इंतजाम किए जाएं जिससे लोगों की पहुंच से यह दूर है।



