हरियाणा के हिसार जिले में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू कर दी गई है । जानकारी के लिए बता दे की हिसार से अब दुबई के लिए सीधी हवाई यात्रा कराई जाएगी। जिसे लेकर के हरियाणा सरकार द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। जिसके साथ ही नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अवनीत पी कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इसे लेकर के पत्र लिखा है ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के किसी भी जिले से सीधी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कहीं भी नहीं है इसी के साथ ही हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा से यह हवाई यात्रा दुबई के लिए प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा होगी।

हिसार से इससे पहले भी मुख्यमंत्री द्वारा घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गई थी । जिसके तहत हिसार से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट लोगों के लिए दी गई। इसके बाद से अब हिसार से दुबई के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेज दिया गया है।

इस सुविधा के आ जाने से लोगों को दूरदराज के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट लेने के लिए नहीं जाना होगा। लोग अपने ही जिले में रहकर अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट की सेवाएं ले सकेंगे। इससे न सिर्फ यात्रियों को फायदा होगा बल्कि सरकार को भी इसका बड़ा फायदा हो सकता है।



