हरियाणा सरकार ने देश की सुरक्षा और तकनीकी प्रगति को नई दिशा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार रक्षा विनिर्माण और एयरोस्पेस सेक्टर को मजबूती देने के उद्देश्य से करनाल में एक अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने जा रही है। यह सेंटर विमानन प्रशिक्षण और कौशल विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

नागरिक उड्डयन आयुक्त एवं सचिव अमित पी. कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि करनाल के साथ-साथ हिसार में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा, जिसे देश का प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 980 एकड़ भूमि औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए आरक्षित की गई है, जबकि 937 एकड़ जमीन की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।




