फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं लेकिन कुछ ऐसे भी जगह है जहां जलभराव न सिर्फ समस्या है बल्कि लोगों के लिए खतरा भी बन चुका है दरअसल ग्रेटर फरीदाबाद के खेडी – बीपीटीपी रोड पर जलभराव की समस्या है वही बीच सड़क में मैनहोल भी खुला हुआ है तथा जलभराव के कारण वह दिखाई भी नहीं देता है जिससे कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है ।

यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी बरसात होती है पानी काफी ज्यादा भर जाता है जिससे मैनहोल दिखाई नहीं देता जो कि राहगीरों तथा स्थानीय लोगों के लिए बहुत बड़ा खतरा है । लोगों ने बताया कि इसे लेकर नगर निगम को भी सूचित किया गया परंतु कोई भी समाधान नहीं निकल गया ।

इसके बाद से लोगों ने इस खुले मैनहोल के अंदर बड़ी लकड़ी को डालकर चेतावनी संकेतक लगाकर लोगों को सुरक्षित रखा। लोगों ने बताया कि इस खुले में हाल के कारण सबसे ज्यादा समस्या राहगीरों को होती है क्योंकि इस रोड से दो पहिया वाहन चालक रोजाना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

सिर्फ यह खुला मैनहोल ही एक समस्या नहीं है बल्कि सड़क पर लगने वाला जलभराव भी बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि इससे स्थानीय निवासियों को यहां रहना दुबर हो चुका है तथा बीमारियों का भी खतरा बढ़ चुका है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इसका जल्द से जल्द स्थाई समाधान निकाला जाए।



